PMG News Sirsa
सिरसा के ओढ़ां में कालांवाली रोड पर एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें कार चालक समेत दो अन्य लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। हादासा तेज रफ्तार कार और बस की आपसी भिड़ंत के कारण हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व आसपास के लोगों ने कार में फंसे लोगों के ओढ़ां के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया
दरअसल, कालांवाली निवासी जस्सा सिंह, एक युवती मनप्रीत, बिंद्र सिंह व काला सिंह चारों कार में सवार होकर जा रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार जब ओढ़ां पहुंची तो ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही एक निजी बस से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। घायलों को ओढ़ां के बाद सिरसा रेफर कर दिया गया, जहां काला सिंह और बिंद्र सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि जस्सा सिंह और युवती मनप्रीत कौर घायल हो गईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।