यूजीसी ने छात्रों की सुविधा के लिए उठाया कदम, किया पहला डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी पोर्टल तैयार

PMG News New Delhi

नई दिल्लीः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पहला डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी पोर्टल तैयार किया है। डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी पाठ्यक्रम, प्रोग्राम डिपार्टमेंट, स्कूल व ऑफ कैंपस सेंटर सभी एक क्लिक पर जानकारी मिल जाएगी। छात्रों और अभिभावकों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने  ये फैसला लिया है

सभी जानकारिया अपलोड करना होगा अनिवार्य 

यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने सभी 127 कुलपतियों को पत्र लिखकर अलग से वेब पोर्टल की जानकारी दी है। पोर्टल पर विश्वविद्यालय को अपनी सभी जानकारियां अपलोड करनी होगी। इसी पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालयों को आयोग से विभिन्न प्रकार की अनुमति लेनी होगी। पोर्टल के जरिए छात्र और अभिभावकों को इनकी जानकारियां मिल सकेंगी। इसमें यह भी बताना होगा कि कौन सा कोर्स, स्कूल को कहां से मान्यता मिली हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *