PMG News Fatehabad
1 मार्च को इटली के रोम ईलाके से आए 11 लोगों में से डेढ़ वर्षीय बच्चे में मिले कोरोना के लक्षण।
फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में गया रखा।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए लैब, जांच रिपोर्ट के आने तक आइसोलेशन वार्ड में ही रहेगा बच्चा।
बच्चे को थी खांसी और जुकाम की शिकायत, इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे को रखा आइसोलेशन वार्ड में।
डिप्टी सीएमओ डॉ हनुमान सिंह का कहना रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन वार्ड में रहेगा बच्चा।