PMG News New Delhi
दुनियाभर में कोरोना महामारी बन चुका है। ऐसे में कोरोना वायरस यानी ‘ कोविड-19’ से बचाव के विए डालमिया ग्रुप हर्बल कंपोज़िशन ‘डीएचएल कोरोना वायरस प्रिवेंटिव कैप्सूल’ लॉन्च करने जा रहा है। यह दवा 16 मार्च 2020 को दिल्ली में लॉन्च की जाएगी और जल्द दिल्ली एनसीआर की सभी मेडिकल स्टोर पर मिलनी शुरू हो जाएगी। यह भारत में ऑनलाइन रिटेल प्लेटफार्म, डालमिया बेस्ट प्राईज़ पर भी उपलब्ध होगी। इस दवा के 60 कैप्सूल के पैक के लिए 480 रुपए देने होंगे।
कोरोनावायरस प्रिवेंटिव कैप्सूल एक पालीहर्बल कॉम्बिनेशन है
डालमिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष संजय डालमिया ने यह घोषणा करते हुए कहा कि डीएचएल कोरोनावायरस प्रिवेंटिव कैप्सूल एक पालीहर्बल कॉम्बिनेशन है, जो कोरोना वायरस से सुरक्षा देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रतिरोधी शक्ति को मजबूत करता है और ब्रोंकोडाईलेटर, डिकाँन्जेस्टेंट, एंटी-इन्फ्लेमेटरी एवं लंग डिटॉक्सिफायर के रूप में काम करता है। इससे संक्रमण को कम करने और एलर्जिक रिएक्शंस को ठीक करने में मदद मिलती है। यह श्वसन नली के म्यूकोसा तथा फेफड़ों में वायुमार्ग का निर्माण करने वाली मांसपेशियों की दीवारों पर काम करता है। इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रभाव है जो फेफड़ों के अंदर सूजन एवं रुकावट को कम करता है। इसके निरंतर उपयोग से फेफड़ों एवं मांसपेशियों को होने वाला नुकसान कम होता है तथा उनके कार्य में सुधार होता है।
इसे आस्था-15 नाम दिया गया है
उन्होंने कहा कि डालमिया सेंटर फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट (डीसीआरडी) ने कई सालों की शोध के बाद 15 औषधियों का एक पालीहर्बल कॉम्बिनेशन विकसित किया है, जिसे आस्था-15 का नाम दिया गया है। इसी कंपोज़िशन तथा भारतीय चिकित्सा पद्धति में वर्णित सभी महत्वपूर्ण जड़ी बूटियों से डीएचएल कोरोनावायरस प्रिवेंटिव कैप्सूल बनाया गया है। डीएचएल कोरोनावायरस प्रिवेंटिव कैप्सूल पर स्पेशियल्टी गवर्नमेंट हॉस्पिटल फॉर थोरेसिक मेडिसीन, चेन्नई में रैंडमाईज़्ड डबल ब्लाईंड, प्लेसेबो कंट्रोल्ड अध्ययन किया गया। इसके बाद समीक्षकों ने क्लिनिकल प्रोटोकॉल का पालन कर आधु