PMG News Kanina
Inderjeet Sharma
कनीना अटेली रोड पर चेलावास गांव से मोहनपुर गांव के बीच में नहर के पास एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई ।मृतक जयप्रकाश पुत्र चन्द्र सिंह 45 वर्षीय गांव ढाणा का रहने वाला है।

थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया। मृतक के परिजन यशपाल पुत्र दीपक सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बुधवार सुबह करीब 10,30 पर जयप्रकाश पुत्र चंद्र सिंह अपनी मोटरसाइकिल से कनीना की तरफ आ रहा था । उस वक्त में उससे कुछ दूरी पर बाइक पर था।जब हम चेलावास खेतों के पास बनी में नहर पास पहुंचे तो कनीना की तरफ से एक तेज गति से आ रहे डंपर ने जयप्रकाश मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर मार दी यशपाल ने अपनी मोटरसाइकिल को रोककर जयप्रकाश के संभाला । जिसमें मौके पर ही जयप्रकाश की मौत हो गई ।उधर डंपर चालक नांगल मोड़ पर सड़क की साइड में डंपर को खड़ा करके फरार हो गया । मृतक जयप्रकाश मुर्गी फार्म का काम करता था । थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया है । वहीं चालक मौके से फरार है । शव को पोस्टमार्टम के लिए महेंद्रगढ़ भिजवा दिया गया ।