PMG News Kanina
Inderjett Sharma
गांव सिहोर में बाबा ब्रह्मचारी मेला व दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन शहीद अशोक कुमार मेमोरियल क्लब सीहोर द्वारा किया गया। सुबह 10:00 बजे हवन यज्ञ करके बाबा ब्रह्मचारी को प्रसाद का भोग लगाया। इसके बाद दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई।
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुनेश देवी सरपंच ने रिबन काटकर किया।
इस प्रतियोगिता में हरियाणा के अनेक जिलों से खिलाड़ी आए। पहले दिन के खेल में महिलाओं की नेशनल कबड्डी हुई जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें रिटोली रोहतक पहले स्थान पर रही जिसकी 21000 रुपए की राशि दी गई। आदमपुर दादरी दूसरे स्थान पर रही जिसको 15000 रुपए की राशि से सम्मानित किया।
वॉलीबॉल शूटिंग में 15 टीमों ने भाग लिया जिसमें पहला इनाम पथरेड़ी 11000 रुपए , दूसरा इनाम घड़ी गांव की टीम को 6100 रुपया दिया गया।

लड़कियों की दौड़ 1600 मीटर में पहला इनाम अन्नू 2100 दूसरा इनाम तनु 1500 तथा तीसरा इनाम 1100 रुपए सरिता को दिया गया ।
100 मीटर की महिला दौड़ में पहला इनाम अन्तिम दुधवा 2100 रुपए, अन्नू कुण्ड 1500 रुपया , तीसरा इनाम सरिता 1100 रुपया को दिया गया।
800 मीटर की रेस में पहले नंबर पर अनु इक्कीस सौ रुपये दूसरे नंबर पर मुस्कान पंद्रह सौ रुपया तीसरे नंबर पर सविता 11 सो रुपए दिया गया।
महिला कुश्ती में खानपुर की नेहा विजय हुई जिसको 3100 रुपए देकर सम्मानित किया ।
मटका दौड़ में 25 महिलाओं ने भाग लिया जिसमें पहला इनाम मंडोला की महिला को मिला 2100 रुपये, दूसरे ईनाम रेवाड़ी की कमलेश को 1500 रुपया, तीसरा इनाम रेखा भड़ंगी को 1100 रुपया मिला।
दूसरे दिन के खेल में लड़कों की कबड्डी टीम में पहले नंबर पर ददनपुर की टीम को 31000 रुपए । दूसरे नंबर पर परमवीर सीहोर की टीम को 21000 रुपए दिए गए । रस्सा कस्सी में पहले नंबर पर सुनील सीहोर 3100 रुपए दूसरे नंबर पर गोरिया झज्जर 2100 रुपए।
मटका दौड़ में पहले नंबर पर बाला मांडोला रही जिनको 2100 रुपए दिए गए। दूसरे नंबर पर कमलेश रेवाड़ी रही जिनको 1500 रुपए तथा तीसरे नंबर पर रेखा भड़ंगी रही जिनको 1100 रुपए दिए गए ।
कुश्ती में मोहित छितरोली को हरा कर रोहतक बबलू ने विजय प्राप्त की। जिनको 7100 रुपए का सम्मान दिया । रविंद्र बाघोत ने हराया मद्दू अखाड़ा को हराया । जिनको 5100 रुपए दिए गए ।।
ट्रैक्टर बैक रेस में पहले नंबर पर सिल्लू उचाना 5100 रुपए दूसरे नंबर पर सुदामा मांगवास 3100 रुपए , तीसरे नंबर पर विजय सीहोर 2100 रूपए दिए गए । लड़कियों की कुश्ती में 5100 रुपए नेहा खानपुर ने जीते।
बुजुर्गों की दौड़ में रामकिशन बाढ़ड़ा पहले नंबर पर आए जिन को 2100 रुपए दिए गए, दूसरे नंबर पर रोशनलाल कनीना से जिनको 1500 रुपए दिए गए। तीसरे नंबर पर लाल सिंह धमाणा से जिनको 1100 रुपए दिए गए।