PMG News Harywood Desk
मेरा चांद लुका हांडे फेम हरियाणवी लेखक नवीन विशु का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं उन्होंने हरियाणा को अनेक हिट सोंग जो दिये हैं. कल उनका नया सोंग जैज रिकोर्डस एंटरटेनमेन्ट के बैनर तले रिलीज हुआ है जिसमे हरियाणा के एक और सुपरहिट सोंग गजबण पानी न चाली फेम विश्वजीत चौधरी ओर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी गायन के साथ साथ मुख्य भूमिका में नजर आयेगें गीत को संगीत दिया है MJ स्टुडियों के अमन जाजी ने तथा विडियो के डायरेक्टर है रवि जैज गाने को प्रोड्यूस किया JSN Nomish ने गाने को खूब प्यार मिल रहा है पहले दो दिन में गाना 12 लाख से अधिक लोगों ने देखा है