PMG NEWS SIRSA
Lalit Kumar
गत दिवस राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में छात्राओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो (डॉ) टी. एन. चुघ, सेवानिवृत्त वनस्पति विभागाध्यक्ष राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा ने शिरकत की ।जबकि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ तेजाराम जी व होली मिलन समारोह व सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ के के डूडी ने संयुक्त रूप से की। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हरविंदर सिंह ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय परिसर में छात्राओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन एक अलग ही प्रकार से किया गया। जिसमें छात्राओं ने मुख्य अतिथि व सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ़ सदस्यों को चंदन का तिलक लगाकर व फूलों की बौछार करके होली का त्यौहार मनाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ टी. एन. चुघ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि होली का यह पर्व सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का प्रतीक है।
जिस प्रकार से यह रंगों का त्योहार है और आप इसे तिलक व फूलों के साथ मना रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है। मैं परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि आपके चेहरे हमेशा इन फूलों की तरह खिलखिलाते रहें। महाविद्यालय परिवार व परिसर में हमेशा खुशी का माहौल बना रहे। खुशी में ही ज्ञान का वास होता है। आप यहां शिक्षा प्राप्त करके इस ज्ञान को समाज में फैलने में अपनी ऊर्जा लगाए।
डॉ चुघ ने पूरे देश में मंडरा रहे क्रोना वायरस के बारे में भी छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि इस वायरस से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है बल्कि आवश्यकता इस बात की हैं कि आप कॅरोना से सचेत रहें व अपनी व अपने आस पास की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें।
अपने परिवार और समाज के लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। मुझे पूर्ण विश्वास है। कि महाविद्यालय में जिस प्रकार की साफ सफाई व फूलों की बहार आई हुई है। इससे करोना वायरस तो क्या कोई अन्य बीमारी आपके पास आ ही नहीं सकती। मैं आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तेजाराम व होली मिलन समारोह के संयोजक डॉ. के के डूडी सहित महाविद्यालय परिवार को होली की शुभकामनाएं देता हूं और धन्यवाद करता हूं कि आपने मुझे इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं से मिलने का अवसर प्रदान किया जिससे मुझे भी बहुत ऊर्जा प्राप्त हुई है। इस प्रकार के आयोजन महाविद्यालय परिसर छात्राओं व स्टाफ में एक पारिवारिक व सौहार्दपूर्ण वातावरण पैदा करते हैं जिससे छात्राएं बेझिझक अपनी बात स्टाफ सदस्यों के आगे रख सकती हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ तेजाराम जी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में छात्राओं से कहा कि महाविद्यालय परिसर में हर दिन होली जैसा महसूस होता है क्योंकि होली रंगों का त्योहार है और परिसर में आप सब के सहयोग से चारों ओर रंग-बिरंगे फूल खिले हुए हैं। इसी प्रकार इन फूलों का प्रभाव आपके चरित्र और आपके स्वभाव पर पड़ता है।
जिससे आप सभी सकारात्मक सोच के साथ बाहर निकलती हैं और अपने परिवार व समाज में सकारात्मकता के साथ-साथ भाईचारा सामाजिक सौहार्द की भावना पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं उन्होंने विशेष रूप से कहा की कोई भी त्यौहार हो त्योहारों में बाजारी पकवानों की ओर आकर्षित न होकर सात्विक व शाकाहारी घर में बने पकवानों का सेवन करना चाहिए। करोना वायरस पर भी बात रखते हुए कहा की आपके शरीर से अधिक टेंपरेचर का गरम पानी आप दिन में चार-पांच बार पीते रहे तो कॅरोना तो क्या आपके पास किसी प्रकार की बीमारी आ ही नहीं सकती जिसका सबसे बड़ा प्रमाण मैं आपके सामने हूं। डॉ के के डूडी ने सभी उपस्थित जनों को होली उत्सव व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी व छात्राओं में होली का प्रसाद भी वितरण करवाया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने अनेकों होली के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी और उपस्थित जनों की खूब तालियां बटोरी।
नृत्य के साथ साथ चंदन के एक दूसरे को तिलक लगाए व फूलों का एक दूसरे के साथ आदान प्रदान किया। इस समारोह में डॉ शिवचरण शर्मा , डॉ मधु कुमारी, जसवीर कौर, अनुमति भूषण, सुदेश वाला, रूपिंदर कौर, सविता दहिया, निर्मला प्रो यशपाल रोज, जे एन गेदर, डॉ विक्रमजीत, प्रो शिवानी , मोनिका गिल डॉ मनीषा, प्रो सतपाल, मुकेश, संदीप कुमार रोहतास ,रितिका, मीनू, अनु,किरण, पूजा व ललित कुमार सहित सभी गैर शैक्षणिक स्टाफ़ सदस्य उपस्थित रहे। अंत में डॉ के के डूडी ने इस आयोजन को सफल बनाने में सांस्कृतिक समिति के सदस्यों सहित सभी उपस्थित जनों व छात्राओं को धन्यवाद दिया।