1 अप्रैल से कारों एवं दोपहिया वाहनों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस हो सकता है महंगा

PMG News New Delhi

अगले वित्त वर्ष से कारों एवं दोपहिया वाहनों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) महंगा हो सकता है। भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने 1 अप्रैल 2020 से शुरू हो रहे वित्त वर्ष के लिए Third Party Insurance में बड़ी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव के तहत 1,000-CC से कम इंजन क्षमता वाले वाहनों के लिए Third Party Insurance प्रीमियम 2,182 रुपए होगा, जो वर्तमान में 2,072 रुपए है।

इसी तरह 1,000-1,500-CC इंजन क्षमता वाले वाहनों का Third Party Insurance प्रीमियम बढ़ाकर 3,383 रुपए करने का प्रस्ताव है। उससे ज्यादा की इंजन क्षमता वाले वाहनों के लिए प्रीमियम दरें नहीं बढ़ाने का प्रस्ताव है। दोपहिया वाहनों के मामले में 75-CC से कम इंजन क्षमता वाले वाहनों का Third Party Insurance 506 रुपए करने का प्रस्ताव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *