दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम तरंग का हुआ समापन

PMG News Kanina

Inderjeet Sharma
दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम तरंग का समापन समारोह किया गया । इस अवसर पर सिंघानिया विश्वविद्यालय झुंझुनू राजस्थान के उप कुलपति प्रोफेसर उमाशंकर यादव मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर मनीराम लांबा ने की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के प्रोफेसर हरिओम भारद्वाज ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन करके किया ।  साथ ही मुख्य अतिथि के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला । भारद्वाज ने इस कार्यक्रम में बतौर कार्यक्रम संयोजक की भूमिका निभाई । कार्यक्रम में कविता प्रतियोगिता में कविता ने प्रथम स्थान सरिता में दूसरा स्थान तथा प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सोनिया प्रथम स्थान पर रही। गौरव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । सोलो सॉन्ग में रोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंकित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सोलो डांस में नितिन ने प्रथम स्थान कविता ने दूसरा स्थान , शुभम अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  ग्रुप डांस में मुस्कान, कविता ,ज्योति, मेनका, प्रिया की टीम ने प्रथम स्थान तथा तमन्ना व मेघना की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । पोस्टर मेकिंग में राहुल ने पहला स्थान भावना ने दूसरा स्थान  हेमंत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
रंगोली में कविता ने प्रथम स्थान पूजा ने दूसरा स्थान सुमिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । कोलाज मेकिंग में सरिता पहले स्थान पर रही सपना दूसरे स्थान पर किरण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । निबंध लेखन में सोनिया शर्मा ने प्रथम स्थान लाघवी रोहिल्ला ने दूसरा स्थान तथा निकिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट में सोनम ने प्रथम स्थान कविता ने दूसरा स्थान निखिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया मेहंदी में प्रिया ने प्रथम स्थान ममता ने दूसरा स्थान प्रतिभा सोनम ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर संदीप प्रोफेसर कुसुम सुरेंद्र यादव प्रोफेसर विनोद यादव अशोक प्रोफेसर राकेश सिंह कंवरपाल अजय प्रकाश सोमबीर मनीषा मंजू गजानंद दीपक छोटेलाल अनिल संजय तरुण दिनेश आदि उपस्थित रहे ।