PMG News Harywood Desk
बॉलीवुड के बिग बॉस के तो लाखो दिवाने है तो अब हरियाणवी भी भी पिछे रह जाये ऐसा हो ही नहीं सकता
जी हां कुछ भी गलत नहीं सुना आपने बहूत ही जल्दी हरियाणा का भी अपना बिग बॉस होगा और बिग बॉस के घर में रहने आयेगें 10 मेहमान जो पुरे पांच हफ्तों तक इस घर में करेगें धमाल ओर आपके दिलों पर करेगें राज ये कहना है हरियाणा की निरुपमा राय कही जाने वाली कलाकार सरोज जांगड़ा का जो कि इस आयोजन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है उन्होने बताया कि इस शो के प्रोड्यूसर सुशील वर्मा होंगे तथा इस शो को खुशी टीवी के बैनर तले प्रसारित किया जायेगा इस हरियाणवी बिग बॉस का आयोजन अप्रेल महीने में होने की संभावना है तथा इसमें न केवल कला बल्कि हर क्षेत्र के लोगों को शामिल किया जायेगा