PMG News Ambala
जिले की सभी 6 राजकीय आईटीआई में शुक्रवार को बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं लगी। विभाग के निर्देशानुसार इन सभी संस्थानों में बायोमीट्रिक हाजिरी बंद कर दी गई है। कोरोना के खौफ से सहमी सरकार ने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसा कदम उठाया है। हालांकि अब इन सभी संस्थानों में मैनुअल हाजिरी लगेगी। इससे उन कर्मचारियों की मौज हो गई हैं जो अकसर लेट आते हैं। इन शिक्षण संस्थानों में वर्तमान में करीब 5 हजार ट्रेनी प्रशिक्षण ले रहे हैं जबकि 300 कर्मचारी सेवारत हैं। इन सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आईटीआई में जागरूकता के लिए पंपलेट भी लगाए गए हैं साथ ही साथ सेनेटाइजर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं सुरक्षा की दृष्टि से और बच्चों को जागरूक करने के लिए अब प्रत्येक आईटीआई में अनुदेशक कम से कम पहली 5 मिनट कोरोना से बचाव का पाठ प्रशिक्षुओं को पढ़ाएंगे।
कंप्यूटर इस्तेमाल से पहले सेनेटाइजर का करेंगे इस्तेेमाल
आईटीआई में न केवल बायोमीट्रिक हाजिरी बंद की गई है बल्कि कंप्यूटर इस्तेमाल के दौरान विशेष सावधानियां बरतने के आदेश भी जारी किए गए हैं। आईटीआई के प्रिंसिपल ने अपने स्तर पर बच्चों के लिए सेनेटाइजर उपलब्ध करवा दिए हैं ताकि कंप्यूटर इस्तेमाल के दौरान बच्चे हाथों को इससे साफ करें और किसी भी खतरे से बचा जा सके।
जिले में 6 राजकीय और 4 राजकीय आईटीआई हैं। इनमें करीब 300 कर्मचारी कार्यरत हैं। कोरोना वायरस से सुरक्षा के चलते बायोमीट्रिक हाजिरी आगामी आदेशों तक बंद कर दी गई हैं। करीब 4 हजार प्रशिक्षु सरकारी और एक हजार प्राइवेट संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन सभी को जागरूक करने और बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं। हम अपने स्तर पर सेनेटाइजर और मास्क भी जल्द ही उपलब्ध करवाएंगे ताकि सभी सुरक्षित रहे। हमने पंपलेट लगाने के साथ-साथ कक्षाओं में जानकारी देना भी शुरू कर दिया है।