PMG News Sonipat
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को 12वीं कक्षा का फाइन आर्ट का पेपर था। हालांकि अन्य विषयों की अपेक्षा इस विषय के परीक्षार्थी कम ही रहे। बेहद आसान पेपर होने के बाद भी परीक्षा केंद्रों पर नकल डालने वाले बाहरी तत्वों का हुजूम जमा रहा। शुक्रवार को फ्लाइंग टीमों ने नकल के चार केस बनाए। जिसमें तीन गोहाना और एक केस खरखौदा में बनाया गया।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं तीन मार्च से शुरू हुई थीं। शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन ने जिले में नकल रहित व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न करने के बड़े-बड़े दावे किए थे। बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन भी नकल का सिलसिला जारी रहा। हालांकि बोर्ड अधीक्षक जगदीश ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित संपन्न करवाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को भी फ्लाइंग टीमों ने 12वीं कक्षा के फाइन आर्ट के पेपर में नकल करते पकड़े गए चार परीक्षार्थियों की यूएमसी बनाई। परीक्षा केंद्रों के अंदर नकल पर पूरी तरह अंकुश लगाया गया है। हालांकि परीक्षा केंद्र के बाहर युवा दीवारों पर चढ़ने से बाज नहीं आ रहे। इनके खिलाफ कार्रवाई पुलिस को करनी है।