परीक्षा केंद्र में घुसकर पेपर का फोटो खींचने पर सरपंच गिरफ्तार, शिक्षक भी मदद करने पर पकड़ा

PMG News Gohana

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दौरान ड्यूटी देने वाले शिक्षक ही सरपंचों के साथ मिलकर नकल करा रहे हैं।

यहां रिंढाणा गांव के परीक्षा केंद्र पर ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां शिक्षक की मदद से नकल कराने के लिए सरपंच अंदर घुस गया। इसके बाद केंद्र अधीक्षक ने पुलिस को बुला लिया और दोनों के खिलाफ शिकायत देकर मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने शिक्षक और सरपंच दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं व 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए गांव रिंढाणा के राजकीय स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां शुक्रवार को 12वीं कक्षा की फाइन आर्ट विषय की परीक्षा थी। गांव रिंढाणा के परीक्षा केंद्र पर शिक्षक संदीप के सहयोग से गांव की सिरथान पंचायत का सरपंच बिजेंद्र चहल मोबाइल लेकर अंदर चला गया। उसने प्रश्न पत्र का अपने मोबाइल में फोटो खींचा और उसे वायरल कर दिया। इस बारे में केंद्र के अधीक्षक दिलबाग को पता लग गया। केंद्र अधीक्षक ने बरोदा थाना पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सरपंच और शिक्षक दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थाना बरोदा के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि गांव रिंढाणा के परीक्षा केंद्र के अधीक्षक दिलबाग की शिकायत पर शिक्षक व सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। शिक्षक ने सरपंच को सेंटर के अंदर ले जाने में सहयोग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *