PMG News Kanina
Inderjeet Sharma
शुक्रवार शाम को कनीना बस स्टैंड से रेवाड़ी मार्ग पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। यह जाम बारिश तथा कनीना के बाबा मोलडऩाथ आश्रम पर लगने वाले मेले के दृष्टिगत देखने को मिला। पुलिस प्रशासन जाम हटवाने का प्रयास करती रही लेकिन जाम इतना लंबा था कि वाहनों को जाम से निकलने में घंटों का समय लग रहा था। दोनों तरफ से भारी संख्या में वहां आवागमन होने से तथा ओवरलोड वाहनों के फंस जाने से जाम की समस्या विकराल बन गई। और पुलिस चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह तथा पुलिस मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाने का प्रयास करते रहे।
उल्लेखनीय है कि कनीना के बस स्टैंड पर जाम की समस्या समय समय पर बनती रहती है। जाम के कारण जहां लोग वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरते देखे गए। वहीं जाम से निजात पाना कठिन हो गया।