गाहड़ा गांव की मुख्य सड़क लम्बे समय से उपेक्षा का शिकार, बरसात के समय में हो जाता है कीचड़ आने जाने वालों को होती है परेशानी।

PMG News Kanina

Inderjeet Sharma
 शासन-प्रशासन द्वारा गांवों के विकास का दावा कितना खोखला है, यह गाहड़ा गांव जाकर देखा जा सकता है।  कनीना से महज 4 किलोमीटर दूर गाहड़ा गांव की मुख्य सड़क लम्बे समय से उपेक्षा का शिकार रही है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव के मुख्य द्वार नहर के पास सड़क पर बरसात का पानी भर जाता है । और कीचड़ हो जाता हैं।
इस एक मात्र सड़क पर बरसात के दिनों में चलने लायक स्थिति नहीं रह जाती। अभी कुछ दिनों की बरसात में पानी भर गया।
इस पानी के निकास के लिए कोई भी रास्ता नहीं है। राहगीरों को जाने आने के लिए बहुत परेशानी होती है। रात के समय में कई बार लोग इस पानी में गिर भी चुके हैं।
मेन रोड नीचा होने के कारण पानी निकलने की जगह ही नहीं है। ऐसे में कीचड़ हो जाता है।
 यह रास्ता सीहोर बाव्वा कारोली आदि गांवों को जाता है।  इन सभी गांवो के राहगीरों को बहुत परेशानी हो रही है । प्रशासन इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।