नियम-134ए : 11वें दिन फिर शुरू हुआ विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन पोर्टल, 13420 सीटों पर होंगे आवेदन

PMG News Sonipat

नियम-134ए के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलवाने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई। शिक्षा निदेशालय ने दोपहर को करीब 11 दिन बाद विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोल दिया। जिले में नियम 134ए के तहत दूसरी से 12वीं कक्षा तक 13 हजार 420 सीटों पर दाखिले होंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार सुबह प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के नाम पत्र जारी किया।

शिक्षा निदेशालय ने नियम-134ए के तहत सभी स्कूलों से खाली सीटों की जानकारी मांगी थी। चार बार तारीख बढ़ाने के बावजूद भी 19 जिलों के निजी स्कूलों ने खाली सीटों का डाटा अपलोड नहीं किया था, जिस कारण बार-बार ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ाया जा रहा था। हालांकि सोनीपत जिले के सभी स्कूलों ने निर्धारित तिथि से पहले ही सभी खाली सीटों का डाटा अपलोड कर दिया था। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि नियम-134ए के तहत ऑनलाइन आवेदन करते समय सावधानीपूर्वक सभी जानकारियां भरे।

यह निर्देश किए जारी

– ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में परेशानी आती है तो हेल्पलाइन नंबर 011-40849062 पर संपर्क करें।
– आवेदन में स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नंबर (एसआरएन) डालना अनिवार्य होगा, जो स्कूल द्वारा दिया गया होगा। -डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट 134ए-एचआर डॉट इन पर ही लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन करें, किसी अन्य लिंक का प्रयोग ना करें।
– पुराने स्कूल का 11 डिजिट का यू-डाइस कोड डालना अनिवार्य। यू-डाइस कोड नहीं है तो 11 बार एक-एक डालना पड़ेगा।
– राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों की पिछले तीन महीने में हुए परीक्षा की रिपोर्ट के आधार पर दाखिला मिलेगा, जिसमें हर परीक्षा में 50 प्रतिशत और कुल औसत 55 प्रतिशत से ज्यादा हो।
– विद्यार्थी या अभिभावक का मोबाइल नंबर डालना भी अनिवार्य है, जिस पर ओटीपी व रजिस्ट्रेशन नंबर भेजा जा सके।
– बीपीएल कार्ड या इनकम सर्टिफिकेट देना होगा, जिसमें अभिभावक की आय दो लाख रुपये से अधिक ना हो। इनकम सर्टिफिकेट एक साल से अधिक पुराना ना हो।
– बीपीएल व ईडब्ल्यूएस कार्ड नंबर और कार्ड ईश्यू डेट भी डालनी होगी।
– अगर विद्यार्थी अपने स्थायी पते के अलावा दूसरे ब्लॉक के स्कूल में दाखिला लेना चाहता है तो बाहरी ब्लॉक स्कूल का ऑप्शन ही चुनें।
– आवेदन करते समय किसी भी प्रमाण पत्र के अपलोड करने की आवश्यकता नहीं हैं।
– वैरिफिकेशन के समय दूसरे प्रमाण पत्रों के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रति भी साथ रखें। कोई भी प्रिंटआउट कार्यालय में जमा नहीं करवाना है।
– आवेदन में अपने ब्लॉक के कम से कम 10 स्कूल और दूसरे ब्लॉक के 5 स्कूल आवदेन भर सकते हैं।
– असेस्मेंट टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर ही आवेदक का रोल नंबर होगा।
यह रहेगा शेड्यूल
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 से 20 मार्च तक
योग्य अभ्यार्थियों की सूची जारी 27 मार्च
असेस्मेंट टेस्ट 12 अप्रैल

असेस्मेंट टेस्ट का परिणाम 18 अप्रैल

सोनीपत में किस कक्षा में कितनी सीटें उपलब्ध
दूसरी 1723
तीसरी 1318
चौथी 1228
पांचवीं 1212
छठी 1165
सातवीं 1167
आठवीं 1154
नौवीं 1061
दसवीं 1339
ग्यारहवीं 934
बारहवीं 1119
कुल 13,420

नियम-134ए के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए शुक्रवार को स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोल दिया गया है। जिले में 13 हजार 420 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 20 मार्च तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए स्कूल का यू-डाइस कोर्ड डालना अनिवार्य है-मनोज वर्मा, नोडल अधिकारी, नियम 134ए, सोनीपत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *