सीबीएसई ने बरती सख्ती, यहां चेक करें स्कूल की मान्यता

PMG News New Delhi

बोर्ड परीक्षाओं के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मान्यता से संबंधित नियमों में सख्ती कर दी है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि जिस स्कूल को मान्यता नहीं मिली होगी, उसके बच्चों को किसी भी सूरत में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा।

सीबीएसई ने बरती सख्ती, बच्चे का भविष्य बचाना है तो यहां चेक करें स्कूल की मान्यता

सीबीएसई हर साल ऐसे बच्चों को राहत देता आया है जो स्कूल की मान्यता न होने की वजह से परीक्षा से वंचित रह सकते थे। इस बार बोर्ड ने मान्यता का नियम सख्ती से लागू कर दिया है।

सीबीएसई सख्त, मान्यता प्राप्त न होने पर नहीं होगी छात्र की परीक्षा

यानी अगर किसी गैर मान्य स्कूल में कोई बच्चा पढ़ता है तो किसी भी सूरत में वह बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएगा। इसके लिए बोर्ड की एफिलिएशन से जुड़ी वेबसाइट पर उस स्कूल का स्टेटस देखा जा सकता है।

बोर्ड की वेबसाइट पर सीधे चेक की जा सकती है स्कूल की मान्यता

ऐसे चेक करें स्कूल की मान्यता
-सबसे पहले सीबीएसई की एफिलिएशन से जुड़ी वेबसाइट

http://cbseaff.nic.in/cbse_aff/welcome.aspx  पर जाएं।
-यहां लेफ्ट कॉर्नर पर ‘लिस्ट ऑफ एफिलिएटिड स्कूल एज ऑन टूडे’ पर क्लिक करें।
-अब कीवर्ड, एफिलिएशन नंबर वाइज, स्टेट वाइज, रीजन वाइज, स्कूल लेवल वाइज के नाम से विकल्प आएंगे।
-अगर आपको रीजन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो कीवर्ड के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
-इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में उस स्कूल का नाम लिख दें।
-इसके बाद उस नाम से जितने भी स्कूल होंगे, सबकी मान्यता की पूरी जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी।
-बोर्ड ने डिएफिलिएटिड स्कूलों की सूची भी जारी की हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *