प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल पर कोरोना वायरस ने लगाया बैन

PMG News New Delhi

वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी विभागों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लाये थे|जिसके बाद से मैनुअल तरीके से हाजिरी यानि रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर अपनी हाजिरी लगाने वाला सिस्टम बंद हो गया था|

लेकिन अब कोरोना वायरस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सिस्टम को बिगाड़ दिया है और फिर से पुराने तरीके से हाजिरी यानि रजिस्टर वाली हाजिरी लगवाने पर विवश कर दिया है|फिलहाल कुछ दिन के लिए ही सही पर कोरोना ने प्रधानमंत्री की पहल पर रोक लगा दी है।

दरअसल, कोरोना वायरस के कहर के चलते सरकारी महकमों में तो बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम पर बैन लगा ही है साथ ही प्राइवेट महकमों में भी रजिस्टर हाजिरी लगवाई जा रही है|

सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम का प्रयोग इसलिए शुरू किया गया है ताकि कर्मचारी समय से अपनी उपस्थिति दर्ज करें|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *