PMG News Patna
बिहार में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसों को लेकर आई है। यहां दो भीषण सड़क हादसों में दो होमगार्ड जवानों सहित करीब 17 लोग की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकी कई लोग घायल हो गए है। घायलों का उपचार चल रहा है। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
बता दें कि पहला हादसा आज तड़के सुबह मुजफ्फरपुर के कांटी थाना अंतर्गत एनएच 28 के सरमसपुर में हुआ है। यहां यूपी से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ईंट लदे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर समेत 13 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दो होम गार्ड जवानों को ट्रक ने रौंदा
वहीं, दूसरी दुर्घटना भागलपुर के बाईपास रोड की है, यहां नौगछिया की तरफ से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने एक तेज रफ्तार ट्रक को रोकना चाहा तो तेज गति होने के कारण ट्रक के ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की और सड़क पर खड़े दो होम गार्ड के जवानों को रौंदते हुए एक बाइक को भी टक्कर मार दी और बाइक पर सवार दो लोगों को भी रौंद डाला। इस दुर्घटना में होमगार्ड जवानों सहित चार लोगों की सड़क पर ही मौत हो गई।
इसके बाद ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार ठोकर मार दी। ट्रक की ठोकर से कार के परखच्चे उड़ गए और कार के पास खड़े एक एएसआइ भी घायल हो गए। घायल एएसआइ को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। एएसआइ का नाम कमलजीत कुमार है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामेबाजी की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने नारेबाजी और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में चीख-पुकार मची है।