PMG News Maham
भैणी मातो गांव में खेतों में पानी देने जा रहे दो भाइयों पर तलवार व फरसे से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गांव के ही 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में भैणी मातो गांव निवासी सोमबीर का कहना है कि वह अपने भाई साहिल के साथ प्लाट में रखी पाइप उठाने के लिए गया था। ये पाईप खेतों में पानी देने के लिए लगानी थी । पीड़ित ने बताया कि वे जैसे ही प्लाट में पाइप लेने के लिए पहुंचे तभी गांव वासी सोमवीर व जोगेश हाथ में फरसा व तलवार लेकर आए तथा उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि जान बचाने के लिए वे दोनों भाई दीवार कूद कर भाग गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि हमला करने वालों के साथ उनका पहले से झगड़ा चला हुआ है। उन्होंने जान से मारने की धमकी भी उन्हें दी। पुलिस ने सोमवीर व योगेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है