PMG News Sirsa
Lalit kumar
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिला स्वाभिमान का पर्याय है क्योंकि यह दिन विश्व स्तर पर महिलाओं के अपने अधिकारों के लिए सचेत होते हुए संघर्षरत होने से ही हासिल हुआ है।यह विचार महिला थाना, सिरसा की एसएचओ सुनीता देवी ने राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में हुए आयोजन में मुख्यातिथि के तौर पर अपने सम्बोधन में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को जीवन के हर स्तर और समाज के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना चाहिए। उन्होंने दुर्गा एप के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की और छात्राओं को आत्मरक्षा संबंधी टिप्स भी प्रदान किए। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डा. रुपिंदर कौर के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. तेजा राम ने की और कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति प्रभारी डा. के के डूडी ने किया। ज्ञानखंड साप्ताहिक समाचारपत्र के संपादक महेंद्र जैन, गौरक्षा सेवा समिति सिरसा की अध्यक्ष कामिनी गोयल व समाजसेविका एवं प्रतिभा वुमन वैलफेयर सोसाइटी, सिरसा की अध्यक्ष बिमला सिंवर ने आयोजन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरक़त की। महेंद्र जैन, कामिनी गोयल व बिमला सिंवर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास व महत्त्व से अवगत करवाते हुए गौरक्षा एवं करोना वायरस से बचाव हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान की।
राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. मधु कुमारी ने महिला दिवस के महत्त्व व महिला अधिकारों संबंधी विशेष जानकारियां प्रदान कीं। प्रतिभा वुमन वैलफेयर सोसाइटी, सिरसा व वुमन डेडिकेशन संस्थान की ओर से अतिथिगण को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सभी उपस्थितजन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डा. तेजा राम ने छात्राओं का आह्वान किया कि वह जीवन के हर स्तर व समाज के हर क्षेत्र में स्वाभिमानी, स्वावलम्बी व दक्षता के हस्ताक्षर दर्ज़ करवाएं।