PMG News Chandigarh
हरियाणा की मनोहर सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए तीन बड़े ऐलान किए है जो किसी ने किसी तरीके से आपके या आपके परिजनों की जिंदगी को प्रभावित करेंगे। बीते दिन विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इन घोषणाओं को किया।
हरियाणा सरकार का पहला ऐलान ये है कि हायर एजुकेशन के लिए लोन पर गारंटी सरकार देगी। अब बच्चों के परिवारों को बैंक में प्रॉपर्टी के कागज, एफडी या अन्य कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोन लेने वालों को सिर्फ एक एफिडेविट देना होगा। लोन की किस्त लोन लेने वाले युवा की आय होने या नौकरी लगने पर वसूल की जाएगी। दूसरी घोषणा ये रही कि हर साल 500 लोगों को विदेश में स्टडी टूर कराने की है। वहीं तीसरी कर्मचारियों के हार्ट और किडनी ट्रांसप्लांट सरकारी खर्चे पर करने की बात सरकार द्वारा की गई है।