निर्भया: फांसी पर लटकाए गए चारों दोषी!

PMG News New Delhi

दिल्ली गैंगरेप की पीडि़ता निर्भया के गुनहगारों की फांसी की तारीख भले ही टल गई हो, मगर तारीख टलने के बाद नाराज निर्भया के पैतृक गांव वालों ने मंगलवार को पंचायत बुलाई। पंचायत में जनता की अदालत ने तय दिन पर ही सभी चारों गुनहगारों के पुतलों को सरेआम बीच चौराहे पर प्रतीकात्मक फांसी दी। फंदे को पेड़ से लटकाकर फांसी देते लाइव तस्वीरें कैमरे में कैद की गईं। यही नहीं, गांववालों ने कहा कि उन्हें फांसी की तारीख टलने से दुख हुआ है। दिल्ली गैंगरेप की पीडि़ता निर्भया के चारों गुनहगारों के पुतलों को सरेआम फांसी के फंदे पर लटकाए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ग्रामीणों ने सजा की तारीख फिर से टल जाने के बाद पंचायत बुलाकर नाराजगी जताई। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थल पर निर्भया केस के आरोपियों पवन, विनय, अक्षय, मुकेश के पुतलों को फांसी दी गई। ग्रामीणों ने निर्भया अमर रहे के नारे भी लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *