परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर वायरल होने की खबर, जांच में सामने आया सच

PMG News Bhiwani

तीन मार्च से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की शुरू हुई दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा सुर्खियों में है। पहले ही दिन नकल रोकने के दावे हवा हो गए और प्रदेशभर में करीब 175 नकल करने के मामले दर्ज हुए। जमकर पर्चियां चली तो सोनीपत के सिसाणा में 12वीं का पेपर भी लीक हो गया

परीक्षा के अलगे ही दिन यानि बुधवार को दसवीं कक्षा का सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर परीक्षा शुरू होने से पहले ही लीक होने की खबरें फैल गई। दावा किया गया कि यह आज होने वाली परीक्षा का ही प्रश्‍न पत्र है। मगर जब जांच की गई तो पेपर पुराना निकला और शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने इसे फर्जी बताते हुए आरोपित के खिलाफ जांच करवाने और कार्रवाई करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *