PMG News Mahendergarh
Inderjeet Sharma
कनीना कस्बे के नज़दीक कोटिया गांव में सोमवार को समाज सेवी संगठन बृजेश्वर मंदिर कमेटी द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत समाज सेवी संगठन के सदस्यों द्वारा मंदिर के आस पास, खेल मैदान के बाहर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छायादार तकरीबन 100 पाैधे लगाए गए। इस दाैरान सभी ने पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी भी ली। इस अवसर पर नवीन कुमार ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधा लगाकर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ता ओम प्रकाश, नवीन कुमार, प्रदीप कुमार, इंद्रजीत ओमपाल सहित संगठन के अन्य सदस्य मौजूद थे।