सेवा भारती संस्थान ने कनीना में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

PMG News Mahendergarh
Inderjeet Sharma

सेवा भारती हरियाणा की शाखा कनीना ने 37 वां निशुल्क चिकित्सा शिविर मंडी स्थित एक धर्मशाला में लगाया गया।
 इस 37 वे  हृदय ,जोड़, हड्डी रोग एवं सामान्य जांच परामर्श शिविर में मेट्रो उमकल हृदय संस्थान व   रेवाड़ी हॉस्पिटल ने विशेष रूप से  सहयोग किया। ।
प्रताप यादव व उनकी टीम का सेवा भारती संस्थान ने स्मृति चिन्ह देकर के सम्मान किया ।
शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अश्वनी यादव व डॉ वेद शर्मा जनरल फिजिशियन ने 58 रोगियों की जांच की । आवश्यक रोगियों को ईसीजी बीपी शुगर आदि की निशुल्क जांच कि गई। सेवा भारती संस्थान द्वारा फिजियो थेरेपी की मशीन भी लगाई गई जिसका मरीजों ने भरपूर फ़ायदा उठाया।
इस अवसर पर प्रताप यादव, संदीप यादव, रमेश यादव ,सरोज त्रिभुवन कौशिक, सुरेश शर्मा, नरेश शर्मा, शिवकुमार, प्रेम सिंगल, योगेश गुप्ता,जगदीश आचार्य एवं अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *