PMG News Kanina Mahendergarh
Inderjeet Sharma
कनीना। किसान सम्मान निधि योजना के कार्यक्रम को लेकर आज कनीना स्थित केनरा बैंक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण क्षेत्र के किसानों को दिखाया गया। इस मौके पर शाखा में लगभग 46 किसानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया व मोदी जी की इस योजना को बड़ी ही ध्यानपूर्वक सुना । केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक धर्मपाल सिंह ने इस मौके पर 10 किसानों को क्रेडिट कार्ड की स्वीकृति पत्र प्रदान किए व मौके पर मौजूद किसानों को शाखा प्रबंधक ने इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इससे देश के किसानों को बहुत ज्यादा फायदा होगा जब कि उत्तर प्रदेश में पहले ही 150 करोड़ किसान इस स्कीम का लाभ उठा रहे हैं और वर्तमान में 6. 71 करोड़ किसान इस योजना का उठा रहे हैं। पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी प्रदेश इस योजना का लाभ उठाने में कामयाब हो रहे हैं अंत में शाखा प्रबंधक ने सभी किसानों व अन्य सदस्यों की उपस्थिति पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर स्टाफ सदस्य रेनू कुमारी, अरविंद सिंह, कृषि विस्तार अधिकारी कुलदीप सिंह, अजीत सिंह, संदीप कुमार, ममता यादव, अशोक कुमार व हंसराज आदि मौजूद रहे।