PMG News Sonipat
गन्नौर न्यायिक परिसर में सोमवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस सुरेंद्र गुप्ता ने वकील चेंबर कांप्लेक्स का रिबन काटकर उद्घाटन किया जस्टिस ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पौधारोपण किया
वही गन्नौर बार एसोसिएशन ने जज जस्टिस सुरेंद्र गुप्ता के समक्ष पोस्ट ऑफिस वह एटीएम की मांग रखी जिस पर जस जस्टिन ने आश्वासन दिया कि वकीलों की मांग को पूरा किया जाएगा जज जस्टिस सुरेंद्र गुप्ता ने कहां वकीलों के चैंबर मंदिर के समान है हमें यहां पर साफ सफाई रखनी चाहिए पहले वकील मेज कुर्सी लेकर पेड़ के के नीचे बैठकर वकालत करते थे समय के साथ अब वकीलों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही है