PMG News Bhiwani
घणघस गौत्र ने राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन कर सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की सरहानिय पहल की है। भिवानी के धनाना गांव में आयोजित इस महासम्मेलन में दहेज, कन्या भ्रुण हत्या, दहेज, नशा को खत्म करने तथा खेलों व शिक्षा को बढावा देने के 11 मुद्दों पर सहमती जताई। खाप ने एकमत से कहा कि अगला सम्मेलन पंजाब में होगा और तब तक सभी मुद्दों को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा।
समय के साथ हर समाज सहित पूरे देश में सामाजिक बुराईयां जन्म ले रही हैं। जिनके चलते ना केलव व्यक्ति विशेष बल्कि पूरे के पूरे समाज व गांव बदनामी के साथ बर्बादी का शिकार होते हैं। ऐसी सामाजिक बुराईयों को खत्म करने के लिए धनाना गांव में आयोजित घणघस गौत्र ने सरहानिय पहल की है। बता दें कि गौत्र के राष्ट्रीय महासम्मेलन में हरियाणा के साथ पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व यूपी से हजारों घणघसों ने भाग लिया। इस अवसर पर 16 आईएएस, आईपीएस, एचसीएस व फस्ट क्लास अधिकारियों, अंतराष्ट्रिय व राष्ट्रिय स्तर पर गोल्ड मैडल जीतने वाले 22 खिलाङियों तथा 90 साल से उपर के 25 बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया। महासम्मेलन जाटू खाप-84 के प्रधान राजमल सूबेदार ने की। इस अवसर पर बदलदेव घणघस, जगदीश सरपंच, प्रेमकुमार, मास्टर राजसिंह जताई, विजय सरपंच जताई, होशियार सिंह जताई, सुरजभान एसडीओ, रवीन्द्र घणघस, बलवान बोडी, सज्जन घणघस, नफे सिंह पपोसा, कृपाल धनाना, नफे धनाना, एक्सईएन रवीन्द्र घणघस व बागवानी अधिकारी जोगेन्द्र घणघस सहित हजारों लोग मौजूद रहे।