इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला OP Chautala के पोते और अभय चौटाला के बड़े बेटे करण चौटाला Karan Chautala की आज सगाई हुई है। आज इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला भी जेल से बाहर आए हुए हैं। उन्हे दिल्ली हाई कोर्ट ने एक दिन की फरलो दी थी। अभय चौटाला के छोटे बेटे करण चौटाला की आज सगाई का कार्यक्रम रखा गया था, इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला भी मौजूद रहे।