दो तेज रफ्तार मालगाड़ी आपस में भिड़ीं, एक ही ट्रैक पर थीं दोनो

PMG News New Delhi

मध्य प्रदेश के सिंगरौली स्थित बैढ़न थाना क्षेत्र के रिहंद नगर में रविवार तड़के 2 कोयला मालगाड़ी में आपस में टक्कर हो गई|इस हादसे में मौतों की अभी सही जानकारी प्राप्त नहीं हुई है|

बताया जाता है कि, जिन दो मालगाड़ी की आपस में टक्कर हुई है वो दोनो कोयला मालगाड़ी हैं लेकिन जिस वक्त दोनो में टक्कर हुई उस वक्त सिर्फ एक ही मालगाड़ी कोयला से भरी हुई थी जबकि दूसरी खाली थी|हालांकि, अगर रफ्तार की बात करें तो दोनो ही मालगाड़ी बेहद तेज स्पीड में थीं|सबसे अहम बात यह है दोनो एक ही ट्रैक पर थीं|ऐसे में किसी बड़े हादसे से कैसे इंकार किया जा सकता है|

बुरीतरह क्षतिग्रस्त हुईं हैं दोनों मालगाड़ी……

दोनों मालगाड़ी टक्कर के बाद बुरीतरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं|डिब्बे इधर-उधर फैले पड़े हैं|रेलवे प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा ले रहे हैं|रेलवे अधिकारियों का कहना है किइस रेलवे ट्रैक का उपयोग कोयला लाने और ले जाने वाली मालगाड़ियों के लिए ही होता है।पता नहीं कैसे एक ही ट्रैक पर 2 मालगाड़ियां आ गईं|फिलहाल यह किसकी गलती है इसकी जानकारी की जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *