सिरसा की डॉ संतोष बिश्नोई को ”बेस्ट ओबेस्ट्रिशियन एंड गायनोकोलॉजिस्ट इन हरियाणा” का पुरस्कार

PMG News Sirsa

”एशिया टुडे रिसर्च एंड मीडिया” द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्य को लेकर चिकित्सा जगत की महान विभूतियों को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सम्मानित किया गया। इस समारोह में पूरे भारत से चयनित अलग-अलग क्षेत्र के डॉक्टरों को आमंत्रित एवं सम्मानित किया गया। यह समारोह 27 फरवरी को किया गया था जिसके अंदर केंद्र सरकार के कई मंत्री, पूर्व मंत्री, भाजपा के केंद्रीय संगठन के पदाधिकारी जिसमें रामदास अठावले, प्रताप चंद्र सारंगी, मेनका गांधी, फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा नेत्री जयाप्रदा आदि उपस्थित थे।

चर्चित फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने सिरसा स्थित संतोष हॉस्पिटल की संचालिका डॉ संतोष बिश्नोई को ”बेस्ट ओबेस्ट्रिशियन एंड गायनोकोलॉजिस्ट इन हरियाणा” का पुरस्कार दिया गया। इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद सिरसा पहुंचने पर डॉक्टर संतोष बिश्नोई ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करने का सुनहरा अवसर उन्हें मिला वहीं वहां उपस्थित लोगों को सिरसा स्थित संतोष हॉस्पिटल की सेवाओं के बारे में बताने का भी अवसर मिला इसके लिए उन्होंने “एशिया टुडे रिसर्च एंड मीडिया” व मौजूद रहे अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर संतोष बिश्नोई ने नर्सिंग होम में हॉस्पिटल की स्थापना माह यानी सितंबर महीने में बेटी के पैदा होने पर फ्री डिलीवरी एवं नवजन्मी बच्चियों को उपहार दिए जाते हैं। इसके अलावा हर माह के दूसरे शनिवार को गर्भवती महिलाओं की रक्त जांच और ब्रेस्टफीडिंग सहित उन्हें अनेक प्रकार की जानकारी निशुल्क दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *