PMG News Mumbai
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को कहा कि अब वो BS-VI ईंधन सप्लाई के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. आगामी 1 अप्रैल 2020 से देशभर में BS-VI ईंधन का इस्तेमाल लागू हो जाएगा. IOCL ने बताया कि इसके साथ ही ग्राहकों को BS-VI ईंधन के लिए थोड़ा अधिक रिटेल प्राइस चुकाना होगा.
देश की सबसे बड़ी इस ऑयल सप्लायर कंपनी ने अपनी रिफाइनरी को अपग्रेड करने के लिए 17,000 करोड़ रुपये खर्च किया है ताकि बेहद कम मात्रा में सल्फर उत्सर्जित करने वाला डीजल व पेट्रोल तैयार किया जा सके. इस बारे में कंपनी के चेयरमैन संजीव सिंह ने शुक्रवार को जानकारी दी.
ग्राहकों पर नहीं डालेंगे ज्यादा बोझ
हालांकि, उन्होंने अभी तक यह साफ नहीं किया कि BS-VI ईंधन की क्या कीमत होगी. उन्होंने कहा, ‘1 अप्रैल से ईंधन की रिटेल कीमतों में मामूली बढ़ोतरी होगी. वर्तमान में ईंधन में सल्फर कंटेंट 50 पार्ट्स प्रति मिलियन होता है, जोकि अब BS-VI ईंधन में यह कम होकर 10 PPM हो जाएगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ईंधन की कीमतों में बड़ा ईजाफा कर ग्राहकों पर बोझ नहीं डालना