महम में भाजपाईयों ने फूंका विधायक बलराज कुंडू का पुतला और इस्तीफा देने की माँग की

PMG News Maham

महम के भिवानी स्टैंड पर भाजपाईयों ने विधायक बलराज कुंडू का पुतला फूक कर सरकार से समर्थन वापिस लेने का विरोध जताया है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस्तीफा देने की माँग की।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक ने जनता से जो वायदे किए थे उन्हें पूरा करना चाहिए। क्षेत्र में बेरोजगारी, पीने के पानी , स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए समय दिया जाना चाहिए था। विधायक ने सदन में क्षेत्र की आवाज उठाकर काम करवाने चाहिए थे नाकि अपनी खुद की रंजिश निकालनी चाहिए थी।उन्होने कहा कि विधायक द्वारा पूर्व मंत्री पर लगाए गए सभी आरोप निराधान व तथ्यहीन हैं। विधायक को जनता के कामों से ज्यादा मंत्री पद की भूख थी। जो न बनाए जाने के बाद ही नाराज चल रहे थे तथा सरकार से समर्थन वापिस लेने का बहना ढूंढ रहे थे। उनका कहना था कि एक विधायक से सर्मथन वापिस लेने से सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।सरकार किसी के दबाव में काम नहीं कर सकती।इस मौके पर जिला सचिव मीना वाल्मीकि महम मंडल अध्यक्ष रोहतास,लाखनमाजरा मंडल अध्यक्ष नवीन उप्पल,पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यवीर भराण,नरेश बडाभैन,ट्रक युनियन अधय्क्ष रन्धीर दहिया,अनिल नेहरा,डा विनोद,नसीब कोच,ओम पहलवान,रमेश खटीक,जयभगवाण पर्जपत,मान वाल्मिकी,दिपक बिड़लाण,सन्दीप टुन्डेवाल,अत्र निन्दाना,महेंदर,रामचंद्र आदी के साथ अनेको कार्यकर्ता मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *