एलपीजी ने बदल दिया है बैंकिग सिस्टम: धर्मवीर सिंह

PMG News Sirsa

lalit Kumar

उदारीकरण-निजीकरण-वैश्वीकरण (एलपीजी) के मौजूदा दौर ने बैंकिंग सिस्टम को आमूलचूल रूप से बदल कर रख दिया है। इस दौर में पब्लिक सैक्टर के साथ साथ प्राइवेट बैंकिग सिस्टम की उपयोगिता और भी महत्त्वपूर्ण हो गई है। इस क्षेत्र ने रोजगार के नए, विभिन्न एवं विविध आयाम उपलब्ध करवाने में अग्रणी भूमिका निभाई है जिसका विद्यार्थियों को अवश्य ही लाभ उठाना चाहिए।

यह विचार एक्सिस बैंक, हिसार के सह-प्रबंधक धर्मवीर भारती ने राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में वाणिज्य विभाग और प्लेसमैंट सेल की ओर से आयोजित विस्तार-व्याख्यान कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में बैंकिंग सिस्टम बिज़नेस क्षेत्र का एक महत्त्वपूर्ण अंग बन गया है। यदि वाणिज्य संकाय से संबंधित विद्यार्थी निष्ठा, लग्न और ईमानदारी के साथ इस क्षेत्र को अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाते हैं तो बिना किसी मानसिक दबाव के वह इसमें बढ़िया रोजगार और आजीविका के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बैंकिग सिस्टम वर्तमान युग की एक महत्त्वपूर्ण अनिवार्यता बन गया है। धमवीर सिंह ने इस क्षेत्र में रोजगार प्राप्ति के लिए योग्यता, विभिन्न अवसरों एवं विधियों से अवगत करवाते हुए छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के बहुत ही सरल, सरस एवं सहज उत्तर देते हुए उन्हें इस क्षेत्र का यथासम्भव लाभ उठाए जाने के लिए प्रेरित किया।

यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. रुपिंदर कौर व प्रो. रमनदीप सिंह ने की और कार्यक्रम का संचालन डा. मनीषा गर्ग व प्रो. मुकेश सुथार ने किया। इस अवसर पर प्रो. मीनू, प्रो. रितिका, प्रो. किरण, प्रो. सतपाल, डा. हरविंदर सिंह इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।