वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अब से कुछ देर में भारत की धरती पर कदम रखने जा रहे हैं. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनेर भी होंगे. जेरेड अमेरिकी राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार भी हैं. ट्रंप परिवार दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहा है. आज (सोमवार) अहमदाबाद में ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ एक रोड शो करेंगे और दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम ‘मोटेरा’ (Motera Stadium) का उद्घाटन करेंगे. मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ (Namaste Trump) कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी लगभग एक लाख लोगों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष एक-दूसरे से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) ने एक ट्वीट कर भारत दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है.
